Population : भारत में हिंदू-मुस्लिम जनसंख्या को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, डॉ. शमिका रवि ने अपनी रिपोर्ट के हवाले से बताया.. 

डेस्क । भारत में मुस्लिम और हिंदू जनसंख्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की एक रिपोर्ट रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें ये बात सामने आई है कि मुस्लिमों की आबादी पिछले 65 साल में भारत में रिकार्ड स्तर पर बढ़ी है, जबकि हिंदुओं की जनसंख्या घट गई है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत में 43 फीसद मुसलमान बढ़ गए हैं। रिपोर्ट में ये भी जिक्र है कि भारत में मुस्लिम न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि उनकी तरक्की भी हो रही है, यानी वो फल-फूल भी रहे हैं। दक्षिण एशियाई देशों में बहुसंख्यकों की हिस्सेदारी बढ़ने का भी जिक्र रिपोर्ट में है।

बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक यानी हिंदू आबादी घट गई है। भारतीय उपमहाद्वीप में मालदीव को छोड़ सभी मुस्लिम-बहुल देशों में बहुसंख्यक धार्मिक संप्रदाय की हिस्सेदारी में वृद्धि देखी गई है। वरिष्ठ अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य डॉ. शमिका रवि ने अपनी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि हिन्दुओं के आबादी का घटना और मुस्लिम समुदाय के आबादी के बढ़ने का कारण सामाजिक-आर्थिक और मृत्यु दर है।

By Somdutt Sahu

Content Writer (Team Bholeram)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *