Naxal News : गडचिरोली पुलिस के साथ हुई नक्सालियों की मुठभेड़, चार माओवादी मारे गए, जो थे तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य, जिन पर था लाखो का ईनाम..

बस्तर । जिले के गडचिरोली थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ नक्सालियों की मुठभेड़ हुई है, जिसमें चार माओवादी को पुलिस ने मर गिराया है । ये चारों माओवादी तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य बताये जा रहे है । यह मुठभेड़ बस्तर के कोलामारका के जंगल में हुई है । वहीं यह इलाका छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की सीमा से भी लगा हुआ है ।

इन चार माओवादियों के मारे जाने से लोकसभा चुनाव के पहले नक्सलियों को एक बड़ा झटका लगा है । चुकी इस मुठभेड़ में मारे गए चारो नक्सली कमांडर है जिन पर 36 लाख का ईनाम रखा गया था । छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर C60 कमांडो के साथ मंगलवार की सुबह हुए मुठभेड़ में है ये चारो नक्सली ढेर हुए है । इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली DVC मेंबर वर्गिश, DVC मंगतू, प्लाटून सदस्य कुरसम राजू और प्लाटून सदस्य वेंकटेश की मौत हुई है, घटना स्थल से एक AK 47, एक कार्बाइन दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है ।

By Somdutt Sahu

Content Writer (Team Bholeram)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *