CG News : विधायक भावना ने गाँव सेमरहा में सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों व घायलों सहित 35 अनुदानग्रहिताओं को दिए 01 करोड़, 03 लाख रुपए का चेक..

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा सड़क दुर्घटना मृतकों एवं घायलों को स्वेच्छानुदान से मंजूर की गई राशि का प्रदान किया गया चेक..

कवर्धा । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विगत 20 मई को कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम बाहपानी में हुई दुःखद सड़क दुर्घटना में मृतकों के दशगात्र में शामिल हुए थे और मृतकों के परिजन को प्रति व्यक्ति 05 लाख रुपए एवं घायलों को प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदाय करने की घोषणा की थी। इसके लिए सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों तथा घायलों सहित 35 अनुदानग्रहिताओं को अपने स्वेच्छानुदान मद से 01 करोड़, 03 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी।

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज ग्राम सेमरहा में मृतकों के परिजनों तथा घायलों के घर पहुंचकर 19 मृतकों के परिजनों को 05 लाख रूपए के मान से 95 लाख रूपए तथा इस घटना में 16 घायलों को 50-50 हजार रूपए के मान से कुल 08 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम बाहपानी में 20 मई को हुई दुःखद सड़क दुर्घटना  में मृतकों के परिजनों तथा घायलों सहित 35 अनुदानग्रहिताओं को अपने स्वेच्छानुदान मद से कुल 01 करोड़, 03 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की थी। मृतकों के परिजनों को 05-05 लाख रूपए तथा घायलों को 50-50 हजार रूपए के मान से सहायता राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के ग्राम बाहपानी की सड़क दुर्घटना में मृतक प्यारी बाई, कुमारी सोनम बाई धुर्वे, धनैया बाई धुर्वे, सिरदारी राम धुर्वे, कुमारी किरण, शांति बाई, तिको बाई, मीला बाई, जनिया बाई, मुंगिया बाई, झंगलो बाई धुर्वे, सियाबाई, पैंटोरिन बाई मेरावी, बिस्मत बाई मेरवी, लीला बाई, परसदिया देवी, भारती बाई, कुनती बाई, धानबाई धुर्वे के परिजन को 05-05 लाख रूपए की राशि तथा 16 घायलों ममता, मुन्नी बाई, गुलाब सिंह, दयाराम, शिवनाथ, महावीर, कार्तिक, धन्नू, इन्द्राणी, जोधीराम, अनिल, फूलचंद, मानसिंह, राम, रम्हउ, बजरू को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि मंजूर की है।

By Somdutt Sahu

Content Writer (Team Bholeram)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *