चुलगहन में स्थानीय साहू समाज ने धूम धाम से मनाई कर्मा जयंती, कलश शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

तोरण साहू की रिपोर्ट

रानीतराई । साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त माता कर्मा की 1007वीं जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम चुलगहन में स्थानीय स्तर पर माता कर्मा की पूजा अर्चना कर खिचड़ी का भोग चढ़ाया गया। इसके साथ ही सभी ने श्री कृष्ण एवम् संत शिरोमणि मां कर्मा की पूजा अर्चना कर साहू कुल एवम् क्षेत्रवासियों की मंगलकामना किए। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। साहू समाज सहित गांव की महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति भी दी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने पहुंचे। इस अवसर पर स्थानीय साहू समाज के पदाधिकारीगण, गणमान्यजन स्वजातीय बंधु, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। रात्रिकालीन कार्यक्रम में ग्राम गुदगुदा की रामधुनी का आयोजन किया गया।

By Somdutt Sahu

Content Writer (Team Bholeram)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *