दलित और आदिवासी क्यों नही बन सकते आरएसएस प्रमुख चितपावन ब्राम्हण ही क्यों : सीएम बघेल

By Somdutt Sahu Nov 17, 2022
कांकेर से भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने के बाद आज रायपुर हेलीपैड पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा कर सीएम हाउस के लिए रवाना हुए।

रायपुर । आज शाम प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल कांकेर से भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर वापस रायपुर निवास सीएम हाउस पहुंचे। इससे पहले उन्होंने हेलीपैड पर मौजूद पत्रकारों से चर्चा की, जिसमे एक पत्रकार के RSS पर एक सवाल पूछने पर सीएम का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने RSS के राष्ट्रिय प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रमुख मोहन भागवत।

आपको बता दे की भूपेश बघेल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर उनको भारत जोड़ो ज्ञान देते हुए कहा की मोहन भागवत ने कहा था कि 40 हजार साल पहले सब का डीएनए एक था । जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा जब सबका डीएनए एक है तो फिर इतनी नफरत क्यों ? और RSS प्रमुख एक विशेष के वर्ग के लोग ही क्यों बनते हैं । जब सबका डीएनए एक है तो फिर चाहे वो दलित हो या फिर आदिवासी हो किसी को भी बनाना चाहिए। सीएम ने आगे कहा की हमे तो ये समझ में नहीं आता कि संघ संचालक में चितपावन ब्रह्मण ही क्यों बनते है अध्यक्ष ?

By Somdutt Sahu

Content Writer (Team Bholeram)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *