Green Gold : वन क्षेत्र का हरा सोना कहे जाने वाले तेंदू पत्ता का किया गया नगद भुगतान..

 बीजापुर । ज़िलें में तेंदुपत्ता नगद भुगतान को देखने के लिए कलेक्टर गंगालुर और चेरपाल पहुंचे थे, जहाँ तेंदुपत्ता संग्राहक भीमा गायता को राशि का नगद भुगतान कलेक्टर ने किया। तेंदुपत्ता संग्राहकों ने नगद भुगतान राशि के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार भी व्यक्त किया।

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने स्थानीय तेंदुपत्ता संग्राहकों की मांग पर पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान की स्वीकृति पश्चात भुगतान की कार्यवाही देखने कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने गंगालुर और चेरपाल में आयोजित कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। सुदूर क्षेत्र चेरपाल और गंगालूर में नगद राशि प्राप्त करने भारी संख्या में तेंदुपत्ता संग्राहक पहुंचे। चेरपाल में तेंदु पत्ता संग्रहकों ने कलेक्टर से नगद राशि पाकर खुश हुई और उन्होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया और कहा कि इस राशि का उपयोग मै अपने खेती बाड़ी में करूगीं।

गंगालूर में पुसनार समिति के फड़ मल्लूर, नैलपाल, हिमगुड़ा एवं अन्य फड़ों को नगद भुगतान की कार्यवाही की जा रही थी, जिसकी पार्दशिता के लिए कलेक्टर ने मौके पर मुआयना कर भुगतान की कार्यवाही को देखा। नगद राशि की भुगतान पाकर हितग्राहियां ने मुख्यमंत्री द्वारा मांग पुरी किये जाने पर कलेक्टर के समक्ष खुशी व्यक्त करते हुए राज्य शासन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम जागेश्वर कौशल उपस्थित रहे।

By Somdutt Sahu

Content Writer (Team Bholeram)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *