CG Big Breaking : सतनामी समाज के सबसे बड़े आस्था के केंद्र को आसामजिक तत्वों ने पहुँचाया नुकसान, आक्रोशित सतनामियों ने किया पुरे कलेक्टोरेट को आग के हवाले, देखिये भयानक मंजर की तस्वीर..

बलौदाबाजार । अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में सतनामी समाज ने जिले में आज धरना प्रदर्शन किया प्रदेश भर से हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं और अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। दशहरा मैदान में उग्र प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय की ओर रैली को आगे बढ़ाया इस दौरा पुलिस औऱ सतनामी समाज के लोगो के बीच जमकर हुआ झूमा झटकी उग्र समाज के लोगो ने कलेक्टर परिसर में ख़डी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

क्या है पूरा मामला ? –

सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में है। यहां असामाजिक तत्वों ने सतनामी समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में 15-16 मई की रात को जमकर तांडव किया था। शिकायत के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया और 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया। हालांकि सतनामी समाज के लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ है, समाज के लोग इस मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

गिरौधपुरी के अमर गुफा महाकोनी में जैतखाम को आरी से काटकर सतनामी समाज के आस्था के साथ खिलवाड़ किये जाने के विरोध में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच और CBI जांच की मांग व महासमुंद जिला में घटित घटनाओं को लेकर पुलिस के सुस्त रवैया से क्षुब्ध महासमुंद जिले के छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज ने आज जिला स्तरीय आक्रोश रैली निकाली गई। 

आक्रोश रैली के पहले सतनामी समाज ने पटवारी कार्यालय के सामने एक सभा का आयोजन किया वहां से रैली बरोण्डा चौक , बीटीआई रोड होते कलेक्ट्रोरेट पहुंची जहां सतनामी समाज ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रोरेट का घेराव किया गया। घेराव के दौरान सतनामी समाज ने एसपी, विधायक व गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा। सतनामी समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि गिरौधपुरी के अमर गुफा महाकोनी में जैतखाम को आरी से काटने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाय और विगत दिनों महासमुंद जिले में सतनामी समाज के लोगों के साथ जो घटना घटित हुई है, उस मामले की निष्पक्ष जांच व कार्यवाही नही हुई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी। गौरतलब है कि सतनामी समाज गिरौधपुरी मामले में 10-जून याने की आज बलौदाबाजार के कलेक्ट्रोरेट का घेराव करने की पूर्व चेतावनी दी थी। 

By Somdutt Sahu

Content Writer (Team Bholeram)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *