कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त महामंत्री हरजीत सिंह, टीटू सरदार के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध हुआ दर्ज..

सोमदत्त साहू। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के करीबी नेताओं मे से एक हैं हरजीत सिंह छाबड़ा..

मनेंद्रगढ़ चैनपुर में शासन से मिली जमीन का फर्जीवाड़ा करने, स्टांप ड्यूटी चोरी करने के मामले में पटवारी सहित चार आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है…

मनेंद्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कुमार कैवर्त की रिपोर्ट में पुलिस ने हरजीत सिंह छाबड़ा ऊर्फ टीटू सरदार…

पटवारी सिमोनलाल के खिलाफ धारा 420, के तहत 34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में…

तहसीलदार के आवेदन में उल्लेख है कि सुरेश पुरी की ओर से कलेक्टर के समक्ष शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया है कि टीटू सरदार द्वारा पटवारी से..

साठगांठ कर ग्राम चैनपुर की शासन से प्राप्त भूमि को षडयंत्रपूर्वक फर्म बनाकर बिना कलेक्टर की अनुमति लिये ही लाखों की स्टाम्प चोरी कर क्रय -विक्रय कर शासन को चूना लगाया गया है..

मामले में में राजस्व निरीक्षक ग्रामीण मनेन्द्रगढ़ से जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट 27 दिसंबर 2023 को सौंपी गई। जिसमें उल्लेख है कि ग्राम चैनपुर पटवारी हल्का नंबर-१ मे..

मनेंद्रगढ़ के चैनपुर में लीज पर मिली जमीन में गड़बड़ी किया गया हैं

स्थित भूमि मिशल बन्दोबस्त वर्ष1944-45 में मूल खसरा क्रमांक 177, रकबा 13.00 एकड़ शासकीय भूमि मद घास में दर्ज है। प्रस्तुत अधिकार अभिलेख वर्ष 1954-55 की सत्यप्रतिलिपि में मूल खसरा क्रमांक 177 ‘के दो बटा नम्बर खसरा क्रमांक 177/1 रकबा 12.88 एकड़ भूमि शासकीय छोटे झाड़ का जंगल..

मद और खसरा कमांक 177/2 रकबा 0.12 एकड़ भूमि चरकू झरिया भूमिधारी के नाम पर दर्ज है। वहीं सीताराम पिता ननका के नाम..

पर खसरा 177 रकबा 3.00 एकड़. भूमि दर्ज है। मूल खसरा 177 के दो बटा नंबर का कोई उल्लेख नहीं है।

तहसीलदार को धोखे में रख कराया गया नामांतरण

पटवारी ने नामांतरण में की गई है धाधली..

जबकी यह भूमि सीताराम को प्रकरण 14/3/1965-66 के अनुसार जमीन लीज पट्टा तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ से 30 मई 1965 को लगानी 180 रुपए..

पटाने पर 5 साल वर्ष 1970 तक के लिए लीज पर दी गई थी..

जमीन खरीदार-पटवारी सहित चार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ..

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *