112 ने की बेजुबान नंदी की मदद, गौ सेवा वालो ने की सहायता।

By Somdutt Sahu Nov 14, 2022
112 की टीम और गौ सेवा वालो के साथ स्थानीय लोग बेजुबान नंदी की मदद करते हुए।

रायपुर । राजधानी की सड़को पर कई आवारा बेजुबान पशु सड़को पर घूमते है । ऐसे में किसी अनहोनी घटनाओं का अंजाम इन बेजुबान पशुओं को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक नंदी किसी दुर्घटना का शिकार हो गया जिसके बाद 4 दिनों से सड़क पर लहूलुहान पड़ा रह। जिस पर कई लोगो की नजर पड़ी पर किसी ने उसकी सहायता की नही सोची। पर बेजुबान की सहायता के लिए मसीहा बनकर सामने आए दो रायपुर पुलिस नौजवान जिन्होंने गौ सेवा वालो की मदद से नंदी को उपचार दिलाकर सराहनी काम किया है।

दरअसल पूरी घटना यह है की जब डीडी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की 112 की गाड़ी अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। तब आरक्षक कृष्ण कुमार सिंह (1901) और वाहन चालक सौरभ वर्मा (1203) ने घायल अवस्था में एक नंदी को दर्द से तड़पते देखा। जिसका खून भी बहुत निकल कर बह चुका था। जिसके बाद उन्होंने तत्काल गौ सेवा वाले को मौके पर बुलाया और उसका इलाज करवाया। इसके लिए वहा के आसपास के नागरिकों का सहयोग भी मिला। और उन्होंने नंदी के इलाज के लिए 112 का टीम का आभार भी जताया। यहा भी बताया कि गाय 4 दिन से अपने जगह पर लेटी हुई थी। इस तरह की बेजुबान के प्रति दरियादिली 112 की टीम व गौ सेवा का सहयोग अविश्वसनीय था।

By Somdutt Sahu

Content Writer (Team Bholeram)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *